Latest:
शराब माफिया के विरुद्ध आम जन

आबकारी विभाग और आरएसबीसीएल की मिलीभगत से विलायती शराब के तस्करो की पौ-बारह!!!

Loading

बढ़ती विलायती शराब की मांग का सबसे ज्यादा फायदा शराब तस्कर उठा रहे है|शराब ठेकेदारो की BIO शराब बेचने के प्रति उदासीनता के चलते राज्य मे महंगी शराब की तस्करी करने वाले तस्करो की चाँदी हुई पड़ी है|अमूमन पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा छोटे शराब तस्करो को पकड़ कर अपनी ज़िम्मेदारी से इतिश्री कर लेती है|लेकिन असली खेल महंगी शराब की तस्करी करने वाले तस्कर कर रहे है जिन्हे आम भाषा मे बोटलेगर भी कहा जाता है|

जयपुर शहर और दिल्ली रोड पर स्थित बड़े बड़े 5 स्टार होटलों मे बड़े बड़े शराब तस्करो द्वारा अवैध रूप से BIO ब्रांड की शराब उपलब्ध करवाई जा रही है और यह काम राजनैतिक और बड़े बड़े IAS,IPS और अन्य बड़े अधिकारियों के संरक्षण मे दिन-रात फलफूल रहा है|उनके अनुसार शहर के बड़े होटलो/क्लबो/मेरीज गार्डनों मे होने वाली एक बड़ी और हाई-प्रोफाइल पार्टीयो/शादी-समारोह,आयोजनो मे 5-10 लाख रुपए की शराब की खपत होना आम बात है|इस प्रकार एक शराब तस्कर एक पार्टी से 1-5 लाख तक आसानी से कमा लेता है|जयपुर मे ऐसे कई शराब तस्कर सक्रिय है|यदि SOG,क्राइम ब्रांच या अन्य जांच एजेंसी इस मामले की तहक़ीक़ात करे तो कई बड़े नाम इस खेल मे उजागर हो सकते है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *