शराब माफिया के विरुद्ध आम जन फ़र्स्ट इंडिया के स्टिंग के बावजूद, रात 8 बजे बाद ओवररेट पर बिकती रही शराब!!!!स्टिंग पार्ट 2!!! June 1, 2022 Gyanesh Kumar फ़र्स्ट इंडिया के स्टिंग के बाद चेतने की बजाय आबकारी विभाग गोल मोल जवाब देकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है|यूं तो जयपुर शहर मे आबकारी के 7 वृत है लेकिन इस मामले मे शिकायत होने पर आबकारी विभाग द्वारा उस वृत के सीआई से रिपोर्ट लेकर इतिश्री कर ली गयी,जिस वृत मे फ़र्स्ट इंडिया ने अपना स्टिंग नहीं किया था|बाकी 6 वृतों ने क्या कार्यवाही की गयी इसका खुलासा विभाग द्वारा नहीं किया गया|अपने जवाब मे जयपुर पश्चिम के वृत निरीक्षक अब्दुल जावेद द्वारा बताया गया कि उनकी जांच मे रात 8 बजे बाद किसी भी मदिरा दुकान से मदिरा बेचान नहीं पाया गया|रेड गश्त निरंतर जारी है|जबकि जिस दिन निरीक्षक ने अपना जवाब प्रस्तुत किया, उसी दिन 30/05/2022 को न्यूज चेनल ने वृत निरीक्षक अब्दुल जावेद के दावों की पोल खोलते हुए,उनके वृत की 5 दुकानों के स्टिंग का प्रसारण कर उनके दावो की पोल खोल दी |