Latest:
लोकयुक्त और भ्रष्टाचार के प्रकरण

पूर्व मंत्री बीना काक ने गलत तरीके से ली सुविधाएं,32.73 लाख रुपए वसूली के आदेश

Loading

लोकायुक्त की जांच में अशोक गहलोत सरकार में पर्यटन मंत्री रही बीना काक को नियम विरूद्ध आरटीडीसी से सुविधाएं लेने का दोषी माना है| लोकायुक्त ने सरकार को बीना काक से 32.73 लाख रुपए वसूली करने की अनुशंसा की है| गलत तरीके से सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 5 आईएएस सहित छह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी सिफारिश की गई है| इन अफसरों में केंद्र में तैनात राकेश श्रीवास्तव, उषा शर्मा, राज्य के स्थानीय निकाय के प्रमुख सचिव मंजीत सिंह, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव चंद्रशेखर मूथा, पूर्व आईएएस विनोद अजमेरा, पर्यटन विभाग के तत्कालीन वितीय सलाहकार आलोक माथुर शामिल है| लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री को जांच रिपोर्ट भेज दी है|

(साभार: दैनिक भास्कर में दिनांक:03 जुलाई,2018 को प्रकाशित खबर)