सरकार ने लोकायुक्त को पेश की कार्रवाई रिपोर्ट,किरोड़ी लाल के खिलाफ फ़ाइल बंद
सांसद किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ वर्षो पहले दर्ज एफआइआर पर अनुसंधान पूरा नहीं होने के मामले में लोकायुक्त की सिफ़ारिश पर राज्य सरकार ने कारवाई रिपोर्ट पेश कर दी है|अब इस मामले में लोकायुक्त के पास फ़ाइल बंद हो जाएगी और उसका विवरण वार्षिक रिपोर्ट के जरिए विधानसभा में पेश होगा|उधर,पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी सहित अन्य नेताओं के खिलाफ वर्षो से मुकदमे लटके होने का मामला लोकायुक्त और राज्य मानवाधिकार आयोग में अब भी लम्बित है|
पूर्व मंत्री भाटी के खिलाफ 1997 में तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारी पी के देब की ओर से दर्ज कराये गए|मामले में तो करीब 10 बार जांच भी लगभग पूरी हो चुकी,लेकिन गिरफ्तारी नहीं करनी पड़े,इसलिए जांच के लिए अनुसंधान अधिकारी बदलने मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है|
आयोग में लम्बित मामले:
नेताओं के खिलाफ राज्य मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त के पास मामले चल रहे है,लेकिन वहां भी अक्सर यह जवाब आता है कि अनुसंधान जारी है|कई बार तारीख बदली,लेकिन जवाब यही आ रहा है|मानवाधिकार आयोग तो एक बार इन मुकदमों के जल्द निस्तारण की आवश्यकता व सुझाव के लिए गृह विभाग को विशेष प्रतिवेदन भी भेज चुका,लेकिन नौ माह तक विभाग में फ़ाइल ही गुम रहने के कारण आयोग अब पुनः मामले में प्रसंज्ञान लेना पड़ा है|उधर,लोकायुक्त के दखल के बाद सांसद किरोड़ी लाल के खिलाफ दर्ज कई मामलों को तो सरकार ने वापस लेकर उनका फैसला लारा लिया है|