Latest:
लोकयुक्त और भ्रष्टाचार के प्रकरण

सवा साल पहले 3 अवैध पेंट हाउस तोड़े,जो एक बचा हुआ था उस पर लोकायुक्त ने फिर रिपोर्ट मांगी तो कार्यवाही

Loading

जेडीए ने विद्याधर नगर सैक्टर 10 के ऐश्वर्य पर्ल अपार्टमेंट के ऊपर पेंट हाउस पर करीब डेढ़ साल पहले छोड़ी अधूरी कार्यवाही को पूरा किया |मामले की शिकायत लोकायुक्त तक पहुंची हुई थी, जिसके बाद जेडीए ने 3 अवैध पेंट हाउस पर कार्यवाही की थी |तब एक पेंट हाउस को को स्टोर मानते हुए राहत दी गई थी | मुख्य नियंत्रक प्रर्वतन राजेंद्र सिंह के मुताबिक मामला फिर लोकायुक्त तक पहुंचा तो जांच कराई गई | इसमे पाया कि मोके पर स्टोर के बजाए एक किचन भी चल रहा है | ऐसे में हमने हकीकत भेजते हुए फिर छूटी हुई कार्यवाही की हैं | मोके पर अवैध पेंट हाउस को पंचर कराया गया है | जानकारी हो के लोकायुक्त के पास अवैध पेंट हाउस के मामले विचारधीन है | जेडीए को कार्यवाही के आदेश दिए हुए है| इस बार इस मामले में जेडीए गलत रिपोर्ट देकर कटघरे में आ चुका है | कही पर कार्यवाही अभी तक अधूरी पड़ी हुई है |सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों पर कार्यवाही कर रहे है |जहां तक पर्ल अपार्टमेंट का मामला है तो मालिक ने यह पेंट हाउस किसी को बेचा हुआ है |

( साभार : दैनिक भास्कर में दिनांक 09-08-2018 को प्रकाशित खबर )