Latest:
ghar grahak aur rera

राजस्थान मे बन रही अधिकांश बिल्डिंगे रेरा के तहत रजिस्टर्ड नहीं!!!

Loading

रेरा प्राधिकरण मे बिना रजिस्ट्रेशन करवाए एवं बिना रेरा प्रावधानों की पालना करवाए जयपुर समेत राज्य के अन्य शहरो मे स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण मे अवैध बिल्डिंगों का निर्माण कार्य धड्ड्ले से किया जा रहा है|इन बिल्डिंगों मे ना तो नक्शे पास करवाए जाते है और ना ही कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी किया जाता है|इन बिल्डिंगों की तो हालत यह है कि यहाँ पर 200-300 गज मे ही 8 से अधिक फ्लेट्स बना दिये जाते है|इन बिल्डिंगों मे ना तो भवन विनियमों की पालना होती है और ना ही अन्य जरूरी नियम कायदों की|इन अवैध बिल्डिंगों मे पार्किंग तो इक्का-दुक्का बिल्डिंगों मे ही नजर आती है और सबसे जरूरी बात तो यह है कि इन बिल्डिंगों मे सौर ऊर्जा,छत पर जल संरक्षण संरचना,पार्किंग,फायर फाइटिंग सिस्टम आदि जरूरी मानदंडो की पालना तो देखने को ही नहीं मिलती|इन अनियमिताओं के चलते ना केवल फ्लेट खरीदने वाले ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हो रही है बल्कि उनके जानोमाल के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है|

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *