Latest:
काला धंधा गोरे लोग

बिकाजी मे यूएसए की कंपनी का निवेश बढ़ा!!! क्या आने वाले IPO मे अपनी साख बढ़ाने के लिए तो नहीं किया गया अधिग्रहण का खेल?

Loading

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार सीआईआई ने लाइटहाउस इंडिया फंड III लिमिटेड(फंडIII)और लाइटहाउस इंडिया III एम्पलोयी ट्रस्ट द्वारा बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड  के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है|इस अधिग्रहण के बाद बिकाजी मे लाइटहाउस फंडस का निवेश 7.472% से बढ़ कर 9.995%  हो जाएगा|लाइटहाउस फंडस एक अमेरिकी कंपनी है और यह भारत मे उपभोक्ता कंपनियों मे निवेश करने वाले निजी इक्विटी फंडो को नियंत्रित और प्रायोजित करती है|सूत्रो की माने तो बिकाजी द्वारा आने वाले IPO मे अपनी साख बढ़ाने के लिए अधिग्रहण का खेल खेला जा रहा है|इतना ही नहीं अपनी साख बढ़ाने के लिए ही कंपनी द्वारा अमिताभ बच्चन को अपने प्रोडक्ट्स का ब्रांड अम्बेसेडर बनाया गया है|गौरतलब है कि बिकाजी से भी बड़े बड़े ब्रांडो के स्नेक्स मार्केट मे पैर जमा थे,उनसे ऊपर आने के लिए कंपनी द्वारा अमिताभ बच्चन को अपने प्रोडक्ट्स का ब्रांड अम्बेसेडर बनाकर यह बड़ा दांव खेला गया|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *