शराब माफिया के विरुद्ध आम जन बड़ी शराब कंपनियों के हाथो की कठपुतली बना राजस्थान का आबकारी विभाग!!!मॉडल शॉप,एयरपोर्ट शॉप,BIO बॉन्ड के नाम पर चलेगा मोटा खेल!!! February 24, 2022 Gyanesh Kumar जब से केंद्र सरकार द्वारा संकेत दिये जा रहे है कि भारत मे आयातित विलायती शराब पर कस्टम ड्यूटी को 150%से घटा कर 75% किया जाएगा तभी से राजस्थान मे विलायती शराब आयातित करने वाली कंपनियों की लोबिंग शुरू हो गयी है और अन्य राज्यो दिल्ली,महाराष्ट्र,हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान मे भी आयातित शराब को बढ़ावा देने के लिए सरकार पर दबाव बना रही है जिसका नतीजा राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2022-2023 के लिए घोषित की गयी आबकारी नीति मे देखने को मिल रहा है|इन शराब कंपनियों के दबाव के चलते राजस्थान सरकार द्वारा नयी आबकारी नीति मे भारी फेरबदल करते हुए मॉडल शॉप,एयरपोर्ट शॉप और BIO बॉन्ड को लागू करने की मंजूरी दे दी है|सबसे बड़ी बात यह है कि राज्य मे मॉडल शॉप,एयरपोर्ट शॉप और BIO बॉन्ड खोलने का जिम्मा आबकारी विभाग को ना देकर,आरएसबीसीएल को दिया जा रहा है|जिसपर राज्य मे शराब की सुगम आपूर्ति का जिम्मा है| लेकिन इस नयी व्यवस्था से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी कंपनी/व्यक्ति विशेष के दबाव के चलते,आरएसबीसीएल को किसी विशेष शराब की विशेष आपूर्ति करने का विशेष जिम्मा दिया जा रहा है|