मिशन मास्टर प्लान जे.डी.ए. के जोन 1 मे स्थित भूखंड संख्या 4,इन्द्र पेलेस,जी.टी. सेंट्रल के 5th फ्लोर पर करीब 37000 वर्ग फीट पर बिना JDA अनुमति के सचालित हो रहे अवैध रुफ टॉप रेस्त्रों बार “ओहाना” का मामला!! November 30, 2023 Gyanesh Kumar आपको बता दें कि महज 3 महीने पहले ही जे.डी.ए. के जोन 1 मे स्थित भूखंड संख्या 4,इन्द्र पेलेस,जी.टी. सेंट्रल,गौरव टावर के पास,JLN मार्ग, के 5th फ्लोर पर करीब 37000 वर्ग फीट पर संचालित हो रहे रुफ टॉप रेस्त्रों बार “ओहाना” का शुभारंभ किया गया है|इस रेस्त्रों बार के संचालकों द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि यह एशिया का सबसे बड़ा ओपन एयर बार है और इसमे एक नहीं बल्कि कई तरह के बार जैसे Sky Bar,Alfresco Bar,Shorts Room(Tipsy)The Club आदि का संचालन किया जा रहा है|लेकिन यह एशिया का सबसे बड़ा ओपन एयर बार हो या ना हो,इसके बारे मे तो कुछ कहना मुश्किल है लेकिन यह सच है कि यह जयपुर का सबसे बड़ा अवैध रूप टॉप बार जरूर बन चुका है|क्यूंकि जिस बिल्डिंग पर इस विशालकाय रुफ टॉप रेस्टोरेंट का निर्माण हुआ है वह कई साल पुरानी है और इसके ऊपरी तल/छत पर,जहां पर यह रेस्टोरेंट संचालित है,को jda द्वारा व्यवसायिक उपयोग हेतु अनुमोदित नहीं किया गया है|और ना ही वर्तमान मे jda से इस रुफ टॉप रेस्टोरेंट के संचालन के लिए किसी प्रकार की अनुमति ली गई है| गौरतलब है कि चार साल पहले JDA करीब 100 से अधिक अवैध रुफ टॉप रेस्टोरेंट्स को नोटिस जारी कर चुका है लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि कार्यवाही आज दिन तक किसी भी अवैध रुफ टॉप रेस्टोरेंट के विरुद्ध नहीं हुई है|आपको बता दे कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय मे कुणाल रावत बनाम राजस्थान सरकार रिट पिटीशन 1481/218 आज भी लंबित है|देखना यह है कि इस मामले मे JDA सहित अन्य जिम्मेदार विभाग कार्यवाही करते है या फिर जागरूक नागरिकों को कोर्ट की शरण मे जाना पड़ेगा|