Latest:
मिशन मास्टर प्लान

जेडीए के जोन-1 मे स्थित आवासीय भूखंड संख्या जे-32,बगड़िया भवन रोड,एफ-74 बगड़िया भवन रोड और एफ-10,बर्गर फार्म के सामने, सी-स्कीम पर बिना स्वीकृति के,बिना नक्शे पास करवाए,बिना पार्किंग व्यवस्था और बिना सेट बेक छोड़े हो रहा निर्माण!!

Loading

जेडीए लगातार यह दावे कर रहा है कि उसकी सख्ती के चलते अवैध निर्माणों मे कमी आई है और जयपुर के बिल्डर अब जेडीए से स्वीकृति और नक्शे पास करवाने के बाद ही बिल्डिंगों का निर्माण कर रहे है|लेकिन बिल्डरों की मनमानी के सामने शायद यह जेडीए के कर्ता-धर्ताओ की खुशफहमी साबित हो रही है|आपको बता दें कि विगत 5  सालों मे जेडीए की प्रवर्तन शाखा द्वारा  सैंकड़ों अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाये गए है,लेकिन इसके बावजूद जेडीए के बाहरी इलाकों के साथ पॉश कॉलोनियों जैसे सी-स्कीम,मालवीय नगर आदि मे इन अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आई हुई है|चुनावी साल ने इन अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों को और हवा दी है और लगता है आचार संहिता के चलते इन अवैध निर्माणों पर नकेल कसने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है|इसी का परिणाम है कि JDA के जोन-1 मे आने वाली सी स्कीम मे भी मानो अवैध निर्माणों की बाढ़ आई हुई है,इन अवैध निर्माणों के खेल मे कोई पीछे नहीं नजर आ रहा है और हर तरह का अवैध निर्माण पूरे जोरों पर है वो चाहे अवैध होटल हो या फिर रुफ टॉप या फिर अवैध बिल्डिंग|

देखना यह है कि यह मामला संज्ञान मे आने के बाद आवासीय भूखंड संख्या जे-32,बगड़िया भवन रोड,एफ-74 बगड़िया भवन रोड और एफ-10 सी-स्कीम,बर्गर फार्म के सामने, पर बिना स्वीकृति के,बिना नक्शे पास करवाए,बिना पार्किंग व्यवस्था और बिना सेट बेक छोड़े  बन रही इन तीनों बिल्डिंगों की जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच करवाई,जाकर कार्यवाही की जाती है या नहीं?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *