अवैध निर्माणों की सील खोलने के लिए राज्य सरकार ने दो साल पहले बनाई थी SOP!!लेकिन अब सील खोलने मे भी हो रही डील!!ऐसे ही मामले मे जेडीए के जोन 8 मे स्थित खसरा संख्या 5396/702 और 5399/703,बोहरा फार्म हाउस के सामने,सांगानेर पर झूठा शपथपत्र देकर खुलवाई गई थी तीन अवैध ईमारतों की सील!!लेकिन सील खुलने के 60 दिन बाद भी तीनों अवैध निर्माणकर्ता नहीं हटा रहे अपना अवैध निर्माण!!
![]()


