Latest:
मिशन मास्टर प्लान

जेडीए का प्रवर्तन दस्ता केवल नोटिस देकर बजा रहा गाल!! जबकि अवैध दुकानों मे व्यवसायिक गतिविधियां भी शुरू!!जेडीए के ज़ोन 10 मे सीबीआई फाटक,गंगा मार्ग,जगतपुरा स्थित RSBCL के गोदाम वाली करोड़ों की कृषि भूमि और 160 फीट सड़क सीमा मे आने वाली करीब 5 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी और अवैध दुकाने बनाने का मामला!!

Loading

जैसा कि आपको बताया जा चुका है कि जेडीए के ज़ोन 10 मे स्थित सीबीआई फाटक,जगतपुरा स्थित RSBCL के गोदाम वाली करोड़ों की कृषि भूमि और 160 फीट सड़क सीमा मे आने वाली करीब 5 बीघा कृषि भूमि पर आगे की तरफ दुकाने और पीछे की तरफ प्लॉट काट कर बेचने की तैयारियां चल रही है|हमारे द्वारा यह मामला जेडीए के संज्ञान मे लाने के करीब एक डेढ़ महीने बाद जेडीए का प्रवर्तन विभाग गहरी नींद से जागा और मौका मुआयना करने पहुंचा| लेकिन जब तक अवैध निर्माणकर्ता ना केवल अवैध निर्माण पूर्ण कर चुके थे बल्कि अवैध दुकानों मे बिना अनुमति व्यवसायिक गतिविधियां भी शुरू कर चुके है|लेकिन इसके बावजूद जेडीए का प्रवर्तन दस्ता मौके पर करीब तीन अवैध निर्माणकर्ताओ को नोटिस देकर पुनः गहरी नींद मे सो गया|संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायत के क्रम मे दिनांक 02/05/2024 को संबंधित प्रवर्तन अधिकारी द्वारा यह अवगत करवाया गया था कि अवैध निर्माणों को जेडीए अधिनियम की धाराओ के तहत नोटिस जारी किए जा चुके है|लेकिन जवाब के 20 दिन बाद भी जेडीए प्रवर्तन द्वारा ना तो नोटिस की प्रति उपलब्ध करवाई जा रही है और ना ही अवैध निर्माणों के विरुद्ध अग्रीम कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है|

एक तरफ तो जेडीए का प्रवर्तन दस्ता सड़क के छोटे-मोटे अतिक्रमणों को हटा कर माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की खानापूर्ति कर अपने गाल बजा रहा है, वही शहर के छुटभइये नेता,और छोटे-छोटे भु-माफिया  खुलेआम शहर की मुख्य सड़कों पर अवैध निर्माण,अतिक्रमण कर,जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की जमकर खिल्ली उड़ा रहे है|ऐसा लग रहा है मानो जेडीए के जोन 10 मे अवैध निर्माणों पर कार्यवाही अब एक सपना बन कर रह गई है और अवैध निर्माणों की रेस मे जेडीए का बुलडोजर फिसड्डी साबित हो रहा है|देखना यह है कि एक बार फिर मामला जेडीए के संज्ञान मे लाने के बाद इस मामले कार्यवाही होती है या फिर जेडीए का प्रवर्तन दस्ता एक बार फिर फौरी कार्यवाही कर, चुप्पी साध लेता है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *