मिशन मास्टर प्लान जेडीए के ज़ोन-12 मे अवैध कॉलोनी बसा रहे भूमाफियाओ ने की ज़ोन के प्रवर्तन अधिकारी से अभद्रता!!! May 20, 2022 Gyanesh Kumar जेडीए की लगातार कार्यवाहियों के बावजूद भूमाफियाओं और अवैध बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डरों की हिमाकत कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है|इसका जीता-जागता उदाहरण जेडीए के ज़ोन 12 मे देखने को मिला|जहां पर ग्राम माचवा मे 1.5 बीघा कृषि भूमि पर तीसरी बार कार्यवाही के दौरान,अवैध कॉलोनी काटने वाले गोपीराम जाट द्वारा फोन पर ज़ोन की ईओ निर्मला वर्मा को धमकाया और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया|हालांकि ईओ द्वारा इस बाबत मानसरोवर पुलिस थाने मे एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया गया है|