शराब माफिया के विरुद्ध आम जन आबकारी नियम 75 की धज्जियां उड़ाकर चल रही “गब्बर वाईन्स” May 24, 2022 Gyanesh Kumar आबकारी विभाग के जयपुर ईस्ट के वार्ड संख्या 12,21,22,26,76 मे स्थित दुकान संख्या 7,8,9 योजना-A,गोविंदपुरी,रामगढ़ रोड,आमेर रोड पर स्थित लाईसेन्सी तुषार चौधरी का है मामला!!विगत दो वर्षो से राजस्थान सरकार द्वारा शराब की दुकानों की लॉटरी की बजाय नीलामी व्यवस्था शुरू की है जिसके कारण अधिकतर शराब की दुकाने पुराने और बड़े ठेकेदारो द्वारा ही छुड़ायी जा रही है|इसका असर यह हुआ है कि आबकारी विभाग मे इन पुराने ठेकेदारो ने अपना रुतबा दिखाना शुरू कर दिया है|गब्बर वाइन के नाम से चल रही यह दुकान इसका जीता-जागता उदाहरण है|शराब ठेकेदार के रसूख के चलते आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने ना केवल जैन समुदाय की प्रसिद्ध नसिया “श्री दिगंबर जैन नसिया,श्योजी गोधा” और देवस्थान विभाग मे पंजीकृत “रघुनाथजी राधा निवास मंदिर” जो कि विशुद्ध रूप से धार्मिक स्थलो की श्रेणी मे आते है ,को नजर अंदाज कर दिया बल्कि विश्व प्रसिद्ध और एतिहासिक महत्व रखने वाले स्मारक “महारानियों की छतरियाँ” को भी अपनी नजरों से ओझल कर दिया और स्थानीय आबकारी निरीक्षक कर्णिका मेहता की अनुशंसा पर इस दुकान की लोकेशन स्वीकृत कर दी गयी|यदि ऐसा ही रहा तो भविष्य मे आबकारी नियम 75 की धज्जियां उड़ाते हुए अन्य एतिहासिक स्मारकों जैसे सिटी पेलेस,अल्बर्ट हॉल और जंतर मंतर के पास भी शराब की दुकाने खुल जाएगी|