शराब माफिया के विरुद्ध आम जन जिला आबकारी अधिकारी जयपुर शहर द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर,लाईसेंसी तुषार चौधरी को एक साल के लिए नियम विरुद्ध लोकेशन पर शराब की दुकान चलाने का दिया अभयदान!! कागजी कार्यवाही कर निकाला,आधा साल!!! September 30, 2022 Gyanesh Kumar दिनांक 30/05/2022 को कर्णिका मेहता ने अपनी रिपोर्ट मे कहा कि मदिरा दुकान से 200 मीटर की दूरी मे कोई रजिस्टर्ड मंदिर अवस्थित नहीं है और यही जवाब उनके द्वारा अपने पत्र दिनांक 30/05/2022 को दोहराया गया|जबकि दिनांक 02/09/2022 को दिए गए अपने जवाब मे माता दीन मीणा द्वारा बताया गया कि श्री रघुनाथजी राधानिवास मंदिर 250 मीटर से अधिक दूरी पर अवस्थित है|श्री दिगम्बर जैन मंदिर जो देवस्थान विभाग मे पंजीकृत धार्मिक स्थल नहीं है,की दूरी मदिरा दुकान से लगभग 170 मीटर है|महारानियों की छतरियाँ जो कि सिटी पैलेस म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा पोषित स्मारक स्थल है,की दूरी मदिरा दुकान से लगभग 110 मीटर उक्त स्मारक भी देवस्थान मे रजिस्टर्ड प्रन्यास है|यह बात दूसरी है कि जिला आबकारी अधिकारी महोदय श्री दिगम्बर जैन मंदिर और मंदिर श्री महारानियों की छतरियाँ की धार्मिक स्थल/मंदिर/देवस्थान मे रजिस्टर्ड प्रन्यास के अनुसार अलग अलग व्याख्या कर इस दुकान की लोकेशन निरस्त नहीं कर रहे है और लाईसेंसी को एक साल दुकान चलाने का मौका दे रहे है जो कि नितांत पद के दुरुपयोग की श्रेणी मे आता है|