Latest:
काला धंधा गोरे लोग

रावत की प्याज की कचौरी का खेला!!!

Loading

आपको बता दें कि पिछले दिनों प्याज की कचौरी मे से छिपकली/मछली निकलने के मामले से,सुर्खियों मे आए रावत मिष्ठान भंडार द्वारा येन-केन प्रकारेण इस मामले को दबाने का भरकस प्रयास किया गया,लेकिन जैसा कहा गया हैना कि सच्चाई लाख छुपाये नहीं छुपती,बनावट के उसूलों से,खुशबू नहीं सकती कागज के फूलों से”  वही कहावत अब रावत मिष्ठान भंडार के कर्ता-धर्ताओ पर लागू हो रही है|सूत्रों के अनुसार रावत मिष्ठान के कर्ता-धर्ताओ द्वारा बरसों से अपनी कचौरी के दम पर कागज की सल्तनत चलाई जा रही है,जो कभी भी ताश के पत्तों की तरह ढह सकती है|इस मामले के सामने आने के बाद बरसों से सरकारी फाईलो की धूल खा रहे कई अन्य मामले भी अब सामने आने लगे है|पता चला है कि  कचौरी की महक और गर्मी के दम पर, करीब आधे दर्जन से अधिक सरकारी विभाग रावत मिष्ठान भंडार के कर्ता-धर्ताओ के सामने बरसों से, नतमस्तक है|

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *