शराब माफिया के विरुद्ध आम जन राजस्थान का बड़ा शराब तस्कर जगदीश बिश्नोई एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त से फरार!!जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र मे स्थित एक अवैध शराब गोदाम मे बदलता था हरियाणा मार्का विलायती शराब को राजस्थान मार्का विलायती शराब मे!! March 24, 2024 Gyanesh Kumar कल रात जयपुर कमिश्नरेट के मानसरोवर थाने मे स्थित भुराजी विहार इलाके मे संचालित एक अवैध शराब गोदाम पर छापा मारकर,करीब 160 कार्टन विलायती शराब बरामद की|एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू मे मानसरोवर थाना इंचार्ज राजेन्द्र द्वारा बताया गया कि कमिश्नरेट की सीएसटी टीम की सूचना पर यह दबिश दी गई|मौके पर हरियाणा मार्का ब्रांडेड अंग्रेजी शराब को राजस्थान मार्का मे बदला जा रहा था,हालांकि मौके पर किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई,पुलिस के अनुसार यह गोदाम शराब तस्कर जगदीश बिश्नोई के नाम से किराये पर दिया गया है इसी के चलते शराब तस्कर जगदीश बिश्नोई को मुल्जिम बनाया गया है,जिसे सभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है|थानाधिकारी के अनुसार जब्त की गई विलायती शराब की कीमत राजस्थान आबकारी के अनुसार 40 लाख रुपये से अधिक है| आपको बता दें कि शराब तस्कर जगदीश बिश्नोई विगत कई सालों से हरियाणा की एल-1 शराब की दुकानों से राजस्थान और गुजरात तक विलायती शराब की तस्करी का सिंडीकेट चला रहा है|सूत्रों की माने तो तस्कर जगदीश का तस्करी का धंधा ही करीब 50-100 करोड़ के बीच का है|जगदीश हरियाणा के जिस एक-1 समूह के लिए काम करता है,अपना तस्करी का काम आसान करने के लिए,उसके द्वारा इसी समूह को राजस्थान के जयपुर,उदयपुर मे कई शराब ठेके दिला दिए गए|सूत्रों के अनुसार जगदीश बिश्नोई का हरियाणा समूह द्वारा जयपुर शहर के वैशालीनगर,डीसीएम 200 फीट दिल्ली बाईपास,सी स्कीम और राजापार्क मे चलाए जा रहे शराब के बड़े बड़े शोरूमों मे 25% की साझेदारी है और वही इन दुकानों/शोरूमों के लिए आबकारी और पुलिस विभाग मे लाईजिनिंग और मासिक बंधी का हिसाब-किताब रखता आ रहा है|आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों पहले आबकारी विभाग हरियाणा समूह के इन शोरूमों से भी हरियाणा मार्का विलायती शराब जब्त कर चुका है|वह बात अलग है कि तत्कालीन आबकारी आयुक्त से सेटिंग हो जाने के बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया|