Latest:
लोकयुक्त और भ्रष्टाचार के प्रकरण

कैसे रुकेंगे सड़क हादसे, रिफ्लेक्टर ही नहीं बांटे

Loading

पुलिस महानिदेशक व परिवहन उपायुक्त से मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

लोकायुक्त ने बैलगाड़ी, ऊंटगाड़ी व टेवक्टर-ट्रोली के कारण रात को होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए दो साल पहले खरीदे गए एक करोड़ रुपए के रिफ्लेक्टर उपयोग में नहीं आने पर सवाल उठाया है |रिफ्लेक्टरों  के नहीं बंटने पर लोकायुक्त ने स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर पुलिस महानिदेशक व परिवहन उपायुक्त से 8 अक्टूबर तक तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है |

मानी लोकसेवकों की कर्तव्यहीनता

लोकायुक्त कोठारी ने माना है कि प्रथम द्र्श्ट्या यह मामला संबंधित लोकसेवकों की कर्तव्यहीनता व उदासीनता का है | सड़क सुरक्षा के लिए अभियान चलाने के बावजूद इन उपकरणों को बांटे नहीं जाने को गंभीरता से लिया है | साथ ही, परिवहन विभाग की ओर से अब तक सुरक्षा के लिए की गई कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है , वहीं परिवहन विभाग की ओर से आवंटित बजट से खरीदे गए रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप व सरकूलर रिफ्लेक्टिव  रेट्रो टेप के वाहनों पर उपयोग की स्थिति की जानकारी बताने को कहा है | इनसे जुड़े दस्तावेज़ व रिपोर्ट भी तलब किए गए हैं |

( साभार : राजस्थान पत्रिका में दिनांक 13-09-2018 को प्रकाशित खबर )