Latest:
लोकयुक्त और भ्रष्टाचार के प्रकरण

एसीएस के वित्तीय अनियमितता पर लोकायुक्त ने लिया प्रसंज्ञान

Loading

लोकायुक्त एसएस कोठारी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायतीराज विभाग सुदर्शन सेठी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और संविधा कमियो को गोपनीय राजकार्य व नकदी सुपुर्द करने सहित विभिन्न आरोपों को गंभीरता से लेते हुए स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया है |

इसको लेकर दैनिक भास्कर प्रमुखता से खबरे प्रकाशित कर चुका है | आरोप है कि पंचायतीराज विभाग के अधीन ग्रामीण आजीविका विकास परिषद में कथित रूप से भारी अनियमितताए व्याप्त होना प्रकट हुआ था |विभाग ने पूव में संविधा पर लगे अफसर जयपाल कौशिक जिन्हे भष्टाचार के मामले में हटाया गया था,लेकिन एसीएस सुदर्शन सेठी ने वेतन बढ़ाकर चीफ ओपेर्टिंग मैनेजर के पद पर पुनः लगा दिया |यही नहीं सेठी ने संविदा पर लगे हुए कार्मिको को गोपनीय,संवेदनशील व नकदी जेसे कार्य भी सुपुर्द कर दिए | संविधा कर्मियों को नियमविरुद्ध तरीके से यात्रा भत्ता बिलों का भुगतान तथा अन्य भुगतान भी कर दिए गए |सरस क्राफ्ट मेले में रिश्वत लेकर दुकानें आवंटित करने के मामले में शिकायतें होने पर एसीएस द्वारा कोई जांच या कार्यवाही नहीं कि गई |

( साभार : दैनिक भास्कर में दिनांक 08-02-2018 को प्रकाशित खबर )