Latest:
लोकयुक्त और भ्रष्टाचार के प्रकरण

जिला आबकारी अधिकारी,निरीक्षक व चालक गिरफ्तार

Loading

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चितौडगढ़ की टीम ने बुधवार दोपहर जिला आबकारी अधिकारी व निरीक्षक सहित तीन जनों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया|टीम ने पहले डेढ़ लाख रूपए की रिश्वत लेते जिला आबकारी अधिकारी कमलेश परमार को देवपुरा स्थित उसके घर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया|टीम ने पहले डेढ़ लाख रूपए की रिश्वत लेते जिला आबकारी अधिकारी कमलेश परमार को देवपुरा स्थित उसके घर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया|इसके बाद ब्यूरो की दूसरी टीम ने आबकारी निरीक्षक मनीषा राजपुरोहित के कहने पर एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए चालक रूपलाल को आबकारी अधिकारी कार्यालय में पकड़ा|

मामले में निरीक्षक को भीगिरफ्तार कर लिया गया|एसीबी चितौडगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि 11 मई को चितौड़गढ़ आबकारी चौकी पर भगवत सिंह व हिम्मत सिंह ने शिकायत दी कि बूंदी जिले में गणेशपुरा स्थित उनकी देसी मदिरा समूह की दुकान की नई लोकेशन डाबी क्षेत्र में देवजी का खेड़ा करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी व निरीक्षक 1-1 लाख रूपए घूस मांग रहे है|ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया,आबकारी अधिकारी ने दो लाख रूपए की मांग की|1 लाख रूपए पुरानी बंदी के भी मांगे|फिर परिवादी ने 15 मई को निरीक्षक मनीषा राजपुरोहित से बुधवार को एसीबी टीम ने जिला आबकारी अधिकारी परमार को उसके घर पर डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़ा|

आबकारी निरीक्षक से फरियादी ने बात की तो उसने चालक रूपलाल को रूपए देने की बात कही|चालक को एक लाख रूपए घूस लेते पकड़ लिया|