Latest:
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश

प्रदूषण की शिकायतों की अनदेखी के अफसरों पर हो केस

Loading

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर मिली दिल्ली के प्रदूषण से जुड़ी करीब 250 शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने वाले सरकारी अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है|बोर्ड की ओर से पेश हुए एडिशनल सोलिस्टर जनरल एएनएस नाडकर्णी ने कोर्ट को बताया कि 1 से 22 नवंबर के दौरान सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रदूषण से जुड़ी 749 शिकायतें मिली थी|इनमें से करीब 500 शिकायतों पर कार्रवाई कि गई|

जस्टिस मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता की बेंच ने पूछा कि बाकी शिकायतों पर कार्रवाई क्यों नहीं की|इन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए|नाडकर्णी ने कहा कि कोर्ट के सुझाव पर गौर किया जाएगा|बोर्ड ने एक नवंबर को सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि उसने ट्वीटर और फेसबुक पर अकाउंट बनाए हैं,ताकि लोग दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर शिकायत दर्ज कर सकें|