Latest:
RTI से जुडी अन्य ख़बरें

मोदी सरकार में गुजरात कैडर के तो ‘अच्छे दिन’ आ ही गए

Loading

नरेंद्र मोदी सरकार में गुजरात कैडर के डेढ़ दर्जन से ज्यादा आइएएस अफसर अहम पदों पर काबिज है|सूचना के अधिकार के तहत हासिल की गई जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार में तैनात 492 आइएएस में 18 गुजरात कैडर के अधिकारी है|इनकी संख्या करीब 4 फीसदी ही है लेकिन उनकी तैनाती अहम पदों पर की गई है|वेबसाइट ‘द प्रिंट’ के मुताबिक,इन 18 अफसरों में से चार प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ,जबकि चार वित मंत्रालय और दो गृह मंत्रालय में तैनात है|

सत्ता का केंद्र: गुजरात कैडर के 1988 बैच के आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा पीएमओ में अतिरिक्त सचिव की ज़िम्मेदारी संभाल रहे है|वह पीएमओ में तैनात गुजरात कैडर के सबसे वरिष्ठ आइएएस अधिकारी है|वहीं 1996 बैच के गुजरात कैडर के अफसर राजीव टोप्नो प्रधानमंत्री के निजी सचिव है|2004 बैच के आइएएस अधिकारी राजेन्द्र कुमार पीएमओ में निदेशक है|2009 बैच के एसआर भावस्वर पीएम के ओएसडी है|इन चार अफसरों के अलावा 1972 बैच के सेवानिवृत आइएएस अफसर पीके मिश्रा पीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव है|मोदी सरकार ने साल 2014 में उनकी तैनाती पांच साल के लिए की थी|

इससे पहले 2001 से 2004 तक वे गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर भी नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रह चुके है|इनके अलावा अनिल गोपीशंकर मुकिम(1985 बैच)खनन सचिव,गुरुप्रसाद मोहापात्रा(1986 बैच)अध्यक्ष,एयरपॉर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया,अनिता कारवाल(1987 बैच)अध्यक्ष,सीबीएसई बनाए गए है|इसी तरह नरेंद्र मोदी ने गुजरात कैडर के कुछ आइपीएस अधिकारियों को भी केंद्र में बुलाकर अहम ज़िम्मेदारी सौंपी है|