Latest:
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने पूछे रफाल के दाम,ना-नुकुर की तो कहा लिखकर दो

Loading

फ्रांसीसी लड़ाकू विमान रफाल की कीमत बताने से बच रही केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने आड़े हाथों लिया|शीर्ष कोर्ट ने चार याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सरकार से दस दिनों के भीतर सीलबंद लिफाफे में विमान की कीमत और संबंधित रणनीतिक जानकारी सौंपने का आदेश दिया|प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई,जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने केंद्र सरकार से कहा,जो सूचनाएं सार्वजनिक की जा सकती है उन्हें वह याचिकाकर्ताओं से भी साझा करें|

सरकार की ओर से अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने आपति जताते हुए कहा,विमान की कीमत ‘गोपनीय’ है और इसे साझा नहीं कर सकते|पीठ ने कहा कि हलफनामा देकर बताएं कि विमान की कीमत ‘गोपनीय’ है,साझा नहीं कर सकते|

सीबीआई को अपना घर तो दुरुस्त कर लेने दें

सुप्रीम कोर्ट रफाल सौदे से संबंधित चार याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है|इसमें से एक वकील प्रशांत भूषण,पूर्व मंत्री अरुण शौरी व यशवंत सिन्हा की याचिका भी है|इसमें तीनों कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग कर रहे है|कोर्ट में जब याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण ने यह मांग की तो प्रधान न्यायाधीश ने कहा,इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा|