Latest:
मिशन मास्टर प्लान

जेडीए के जोन-PRN नॉर्थ सेकंड मे स्थित आवासीय भूखंड संख्या 172 गंगा सागर कॉलोनी पर बने डायग्नोंस्टिक और फिजियोंथेरेपी सेंटर का मामला!जोन की मौका रिपोर्ट ने डॉक्टर के झूँठ का किया खुलासा!!!

Loading

जैसा की हमारे द्वारा बताया गया था कि वर्तमान मे मौके पर बिना सेटबेक नियमों,बिना पार्किंग व्यवस्था के बेसमेंट सहित पाँच मंजिला इमारत का निर्माण कर लिया गया है|डॉक्टर साहब द्वारा 25*50 के इस टुकड़े पर बनाई जा रही इस बिल्डिंग के ना तो नक्शे पास करवाए गए है और ना ही गली-मोहल्ले मे डायग्नोंस्टिक सेंटर के निर्माण हेतु JDA से अनुमति|अब हमारी इस रिपोर्ट पर जोन के JEN की मौका रिपोर्ट भी मोहर लगा रही है|हमारे द्वारा यह मामला JDA के पुनः संज्ञान मे लाने पर प्रवर्तन शाखा द्वारा जोन से मौका रिपोर्ट मांगी गई|“अपनी मौका रिपोर्ट मे जोन के JEN द्वारा बताया गया है कि मौके पर फ्रंट सेटबेक 15 फीट की बजाय 10 फीट छूटा हुआ है,बेसमेंट+ग्राउन्ड फ्लोर+3 फ्लोर बने हुए है|प्रार्थी ने भवन निर्माण स्वीकृति नहीं ली है|साईड सेटबेक शून्य है|”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *