Latest:
अवैध खनन के विरुद्ध आमजन

गोकुलपुरा फाटक पर खान विभाग और पुलिस की नाक के नीचे बजरी माफिया सक्रिय!! रोकने वाला कोई नहीं!!

Loading

बजरी माफिया के आतंक से संबंधित दर्जनों खबरे हमे रोज स्थानीय समाचार पत्रों और चैनलों पर पढ़ने और देखने को मिल जाएगी|यह हालात अगर राज्य की राजधानी से दूर स्थित जिलों मे हो तो समझ भी आती है|लेकिन यदि आपको नियमों से परे जाकर, बजरी के अवैध भंडारण और परिवहन का मामला जयपुर मे देखना हो, तो आप जयपुर के पृथ्वीराज नगर स्थित करणीविहार थाने के क्षेत्राधिकार मे आने वाले गोकुलपुरा फाटक पर देख सकते है, जहां पर रोज सुबह से देर रात तक  बजरी का स्टॉक किया जाता है और फिर दिन भर दर्जनों अवैध ट्रेक्टर ट्रॉलियों और JCB के जरिए बजरी का काला खेल खेला जा रहा है|ऐसा नहीं है कि यह सब काम चोरी छुपे किया जा रहा है,आपको बता दें कि यह सारा दो नंबर का काम स्थानीय विधायक और मंत्री श्री लाल चंद कटारिया के बंगले के पास स्थित तिराहे पर दिन दहाड़े किया जाता है,जहां पर माननीय मंत्रीजी की सुरक्षा मे तैनात जाप्ता और स्थानीय थाने करणीविहार की चेतक गाड़ी दिन रात तैनात रहती है|लेकिन इसके बावजूद स्थानीय बजरी माफियाओ की पहुँच इतनी ऊंची है कि आम आदमी की आवाज,नकारखाने मे तूँती की तरह सुनाई देती है|गोकुलपुरा फाटक  और इस फाटक के नजदीक स्थित कनकपुरा फाटक रोड से दिन मे हजारों की संख्या मे वाहनों का रेला आता-जाता रहता है,लेकिन इनके बीच बजरी माफिया की अवैध ट्रेक्टर ट्रॉलियाँ और JCB बजरी के अवैध परिवहन के लिए लोडिंग-अनलोडिंग करने मे व्यस्त रहती है|ऐसे मे शायद पुलिस प्रशासन कोई भीषण हादसा होने का मानो इंतजार ही करता दिख रहा है|देखना यह है कि यह मामला संज्ञान मे आने के बाद खान विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन इस मामले मे पुख्ता कार्यवाही कर,लोगों को राहत पहुंचाता है या फिर रसुखदारों के आगे घुटने टेक देता है|

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *