Latest:
पुलिस फाइल्स

जयपुर नगर निगम हेरिटेज का लाल डूंगरी कचरा ट्रांसफर स्टेशन बना गुंडों,हिस्ट्रीशीटरों की कर्मस्थली!!

Loading

शहर के कचरा ट्रांसफर स्टेशन गुंडे-मवालियों,हिस्ट्रीशीटरों की कर्मस्थली बनते जा रहे है,इन स्टेशनों को चलाने वाले अपराधी इन लोगों से चौथ वसूली करते है और ना देने पर इन्हे काम से हटाने के साथ साथ इनकी महिलाओ के साथ यौन उत्पीड़न,बदतमीजी,गाली-गलौच,मारपीट तक करते है|ऐसा ही एक मामला जयपुर नगर निगम हेरिटेज द्वारा संचालित लाल डूंगरी कचरा ट्रांसफर स्टेशन मे सामने आया है|जहां पर कचरे मे से प्लास्टिक,लोहा व अन्य कबाड़ बीनने वाली कुछ महिलाओ ने गलता गेट थाने मे कुछ आपराधिक तत्वों के विरुद्ध चौथ-वसूली,छेड़छाड़ और बदतमीजी करने की शिकायत दर्ज करवाई है|स्थानीय पुलिस द्वारा भी इस गंभीर मामले मे FIR दर्ज नहीं कर,महज परिवाद दर्ज कर,अपनी औपचारिकता पूरी कर ली गई है|

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *