Latest:
घर बिल्डर और धोखा

मेजेस्टिक रियलमार्ट प्रा. लि. द्वारा कलवाड़ा,महेन्द्रा सेज,जयपुर मे EWS,LIG,MIG-A केटेगिरी के तहत बनाई गयी 960 फ्लेटों की आवासीय योजना मे महज 120 परिवारों का हो रहा निवास!!!

Loading

जैसा कि अक्सर सरकारी योजनाओ का बुरा हश्र होता आया है वही हश्र सरकार की अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी का भी हुआ|इसकी जमीनी हकीकत देखनी हो तो आप मेजेस्टिक रियलमार्ट प्रा. लि. द्वारा कलवाड़ा,महेन्द्रा सेज,जयपुर मे बनाई गयी 960 फ्लेटों की आवासीय योजना का देख सकते है,जयपुर के नामी बिल्डर श्री एसएन गुप्ता द्वारा बनाई गयी इस योजना के 960 फ्लेटों मे महज 120 परिवार ही निवास करने की हिम्मत जुटा पाये है,जबकि सरकारी आंकड़ो मे इस योजना मे सभी 960 फ्लेटों को बेचा जाना बताया जा रहा है|इस योजना मे रह रहे 120 परिवार भी मजबूरी मे रहने को विवश है और दिन रात सरकार को कोसते हुए किसी चमत्कार की उम्मीद मे अपने दिन काट रहे है|वर्ष 2015 मे बिल्डर द्वारा इन फ्लेटों का पजेशन फ्लेटधारको को दिया जा चुका है|लेकिन इन चंद सालो मे ही यह योजना जर्जर अवस्था मे आ चुकी है|इस योजना मे जहां 960 गरीब/निम्न आय/मध्यम वर्ग के परिवारों के करोड़ो रुपए मिट्टी मे मिल गए वहीं बिल्डर करोड़ो रुपए कमा कर चैन की बंसी बजा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *