Latest:
जनता के मुद्दे

जवाब दीजिये,विधायक महोदय|

Loading

सम्माननीय राजस्थान के मतदातागण,

समय आ गया है कि हम राजस्थान के  मतदाता अपने चुने हुए जन-प्रतिनिधियों से विगत पांच सालों में किये गए विकास कार्यों का हिसाब मांगे क्यूंकि लोकतंत्र में जनता को जिम्मेदार जन-प्रतिनिधियों, लोक सेवकों से जवाब मांगने और शासन में जनभागीदारी के अधिकार निहित  है|प्रायः देखा गया है कि चुनाव जितने के बाद जन-प्रतिनिधियों का रवैया जन भावनाओं के अनुरूप नहीं होता,विधायक की शक्ल देखे कई दिन बीत जाते है,जनता अपने विधायक से संपर्क नहीं कर पाती,अपनी समस्याओं से अवगत नहीं करा पाती है,इस संवादहीनता के कारण आम जन में अपने विधायक के प्रति रोष उत्पन्न होता है जो उसकी हार का कारण बनता है|स्थानीय जनता और विधायक के मध्य संवाद को स्थापित करने के लिए हमारे द्वारा जन भावनाओं के अनुरूप एक जवाबदेही पत्र तैयार किया गया है,जो किसी पार्टी,जाति,धर्म,वर्ग या व्यक्ति विशेष से सम्बन्धित नहीं होकर हमारे क्षेत्र के विकास के बिन्दुओं पर आधारित है|जो विधायक हमारे द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देने में सहज होंगे और हमारी कसौटी पर खरे उतरेंगे निश्चय ही हम उनकी आगामी जीत में सहायक होंगे परन्तु जो विधायकगण हमारे सवालों के जवाब देने में आनाकानी करेंगे,अड़चन पैदा करेंगे, या हमारी कसौटी पर खरे नहीं उतरते है हम उन्हें किसी भी कीमत पर दुबारा चुनकर नहीं भेजेंगे|आप सब से अनुरोध है कि इस जवाबदेही पत्र के माध्यम से अपने चुने हुए जन-प्रतिनिधियों से अपनी विधानसभा के  विकास के सम्बन्ध में सवाल पूछे, उन्हें जवाबदेह बनाएं और चुनाव के  समय, अपने वोट के माध्यम से  योग्य,जवाबदेह जनप्रतिनिधि को चुनकर, राज्य के विकास में सहभागी बनें|

जवाबदेही पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर  क्लीक करें और जनहित में अधिकतम प्रसारित करने का प्रयास करें:-